झारखंड में एक बार फिर सोरेन सरकार (Jharkhand Govt) बन गई है. मुंख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने शपथ (Hemant Soren Oath) ले ली है. बता दें झारखंड के साहेबगंज की बरहेट विधानसभा सीट को JMM के दबदबे वाली सीट माना जाता है और सोरेन ने इसे लगातार तीसरी बार जीतने के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. Jharkhand CM की नेटवर्थ की बात करें, तो चुनाव आयोग में दिए गए हलफनामे के मुताबिक, Hemant Soren Net Worth करीब 25 करोड़ रुपये से ज्यादा है, हालांकि उनके ऊपर देनदारी भी करोड़ों में है. आइए जानते हैं उनके पास क्या-क्या है?