Jug Jug Jiyo Movie: करण जौहर की मचअवेटेड फिल्म 'जुग जुग जियो' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. हाल ही फिल्म का नया गाना 'दुपट्टा' रिलीज़ किया गया. दुपट्टा एक रीक्रिएटेड पैपी डांस सॉन्ग है. गाना दुपट्टे पर बेस्ड है. लेकिन पूरे गाने में एक बार भी दुपट्टे का इस्तेमाल नहीं किया गया है. ऐसे में कई यूज़र्स करण जौहर को ट्रोल कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि दुपट्टा कहां है.