जून का महीना खत्म होने जा रहा है और कल से जुलाई का महीना कई बड़े बदलावों के साथ शुरू हो जाएगा. 1 जुलाई 2023 यानी महीने के पहले ही दिन से लागू होने वाले ये बदलाव (Rules Change From July 1) आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे.