Junaid Khan की Loveyapa 7 फरवरी को रिलीज होने वाली है. इस रोमांटिक फिल्म में Junaid Khan डांस भी करते नजर आएंगे, जो उनकी पर्सनैलिटी से बेहद अलग है. Junaid Khan ने आजतक से खास बातचीत की और बताया कि वो डांस से कितना दूर रहते हैं. हालांकि उन्होंने शादियों में जरूर मौज मस्ती की और गानों पर थिरके हैं.