काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन अभी से स्टार का तमगा पा चुकी हैं. स्टार किड न्यासा के सोशल मीडिया पर कई फैन पेजिस हैं. उन पेज पर उनकी तस्वीरें शेयर होती हैं, लोग कमेंट्स करते हैं. कई यूजर न्यासा को कॉम्प्लिमेंट करते हैं, तो वहीं कई लोग भद्दे कमेंट्स भी पास करते हैं. हाल ही में काजोल ने इन सब पर रिएक्शन दिया है.