यूपी के कानपुर में कलिंद्री एक्सप्रेस ट्रेन को उड़ाने और पटरी से उतारने की साजिश के मामले में अब नया खुलासा हुआ है. जिस जगह पर ये घटना हुई थी वहां से बारूद से भरा मिठाई का डिब्बा मिला है. इस मामले में उस दुकान मालिक का बयान भी सामने आया है जिसकी दुकान के नाम का यह डिब्बा था.