ऑस्ट्रेलिया (Australia) में 1936 के बाद पहली बार किसी कंगारू ने इंसान की हत्या की है. पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के एक राज्य में कंगारू ने इंसान पर इतना भयानक हमला किया कि वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. बाद में उसकी मौत हो गई. इससे पहले 1936 में 38 वर्षीय विलियम क्रिकशैंक की मौत कंगारू के हमले से हुई थी. उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं थीं. इस बार जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह 77 साल का बुजुर्ग है.