9 जून 2024 को बेंगलुरु के कामाक्षीपाल्या इलाके में लोगों ने एक गंदे नाले में पड़ी लाश को देखा. जिसे कुछ आवारा कुत्ते नोच रहे थे. ये दिल दहला देने वाला मंज़र देखकर लोगों ने फौरन बेंगलुरु पुलिस को खबर दी. जिसके बाद दहला देने वाले खुलासे में साउथ के फिल्म स्टार दर्शन की खौफनाक करतूत सामने आई है.