पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि जिम ट्रेनर विमल सोनी 'मिस्टर कानपुर' और 'मिस्टर यूपी' तक रह चुका है. उसने 'मिस्टर इंडिया' प्रतियोगिता में भी भाग लिया था. कारोबारी की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या को लेकर उसने पुलिस को पूरी कहानी बताई है.