सोशल मीडिया पर लगातार एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस की बर्बरता साफ़ नजर आ रही है. बता दें ये घटना कानपुर देहात के अकबरपुर इलाके के जिला अस्पताल के सामने की है. अपनी नौकरी के लिए संघर्ष करने धरने पर आया ये युवक अपने लिए चंद रिवायत मांगने आया था. उसकी गोद में उसका बच्चा था लेकिन शायद दरोगा साहब को ये बच्चा नजर नहीं आया और उन्होंने शख्स पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी. शख्स बोलता रहा कि बच्चे को लग जाएगी लेकिन दरोगा जी कहां रूकने वाले थे. देखें वीडियो