द कपिल शर्मा शो टेलीविजन के पॉपुलर शो में से एक है. इस शो का हर एक किरदार घर-घर मशहूर है. कई बार लोगों के मन ये भी सवाल आता है कि आखिर इनमें से सबसे ज्यादा फीस किस कॉमेडियन को मिलती होगी. कीकू शारदा ने अब इस सवाल पर रिएक्ट किया है.