तेजस्वी और करण ऑफिशियली हसबैंड-वाइफ कब बनेंगे, ये तो अभी साफ पता नहीं चल पाया है. पर दोनों के रिश्ते को परिवार की मंजूर मिल चुकी है. ये जरूर कंफर्म हो गया है. हाल ही में तेजस्वी मां संग कॉमेडियन-होस्ट सुगंधा मिश्रा के शो खुशियों का श्रीगणेश में पहुंचीं. इस दौरान तेजस्वी की मां ने खुलासा किया कि बेटी के लिए दुल्हा फाइनल हो चुका है.