बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें अभी तक बिग बॉस 18 की प्राइज मनी नहीं मिली है. दरअसल करणवीर मेहरा हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में वो गेस्ट बने. यहां करणवीर ने अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से भारती-हर्ष को खूब एंटरटेन किया. हर्ष-करण ने एक दूसरे को रोस्ट भी किया.