बेंगलुरु में पानी की किल्लत के बीच अब नया फरमान जारी किया गया है. इस फरमान के मुताबिक बेंगलुरु में कोई कार वॉश करते, गार्डनिंग करते, कंस्ट्रक्शन करते, रोड का कंस्ट्रक्शन और मेंटेनेंस करते या वाटर फाउंटेन का इस्तेमाल करते हुए मिलता है तो उस पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.