कर्नाटक से उठे हिजाब विवाद में एक के बाद एक कई नेता अपने बयान सामने रख रहे हैं. अब इस विवाद में भाजपी सांसद साध्वी प्रज्ञा भी कूद गई हैं. भोपाल में सनातन महापंचायत कार्यक्रम के दौरान, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने पर आपत्ति जताई है. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि हिंदू इतना उच्च विचारधारा का, इतना संस्कारित होता है कि हमें कहीं भी हिजाब पहनने की जरूरत नहीं. हिजाब उन्हें पहनना चाहिए, जो अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है. अब साध्वी प्रज्ञा के ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.