यौन शोषण मामले में प्रज्वल रेवन्ना को बेंगलुरु की अदालत ने 6 जून तक के लिए SIT की हिरासत में भेज दिया है. जनता दल सेकुलर के निलंबित सांसद पर सेक्स स्कैंडल को लेकर 3 मुकदमे दर्ज हो चुके. कहा जा रहा है कि उनका पोटेंसी टेस्ट भी हो सकता है. मगर, ये क्या होता है?