लोकसभा चुनाव से पहले तमिलनाडु में कच्चातिवु द्वीप चुनावी मुद्दा बनता दिख रहा है. पीएम मोदी के पोस्ट के बाद कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. 285 एकड़ में फैला ये द्वीप 17वीं सदी में मदुरई के राजा रामानंद के राज्य का हिस्सा हुआ करता था. अंग्रेजों के शासन में ये मद्रास प्रेसीडेंसी के पास आ गया.