केरल की सरकार हर साल ओनम पर लॉटरी निकालती है. पिछली साल लॉटरी का विनिंग प्राइज 12 करोड़ रुपए थी. इसे भी एक ऑटो रिक्शा चालक ने ही जीता था. इस साल विनिंग प्राइज 25 करोड़ रखी गई थी. इसे भी ऑटो रिक्शा चालक अनूप ने जीता. अनूप को टैक्स काटकर करीब 15 करोड़ रुपये मिलेंगे.