केरल का एक घर सबसे ताज़ा और सबसे नया हॉरर हाउस बन चुका है. वो हॉरर हाउस, जिसकी चारदीवारी के अंदर कल तक एक नहीं, दो-दो महिलाओं की लाशें दफ़्न थीं. इन महिलाओं को मौत भी कोई मामूली नहीं मिली, बल्कि उनका कत्ल किया गया और वो भी बेहद भयानक तरीके से.