रॉकिंग स्टार यश को KGF फिल्मों से बहुत जोरदार पॉपुलैरिटी मिली है. पिछले साल KGF 2 के धमाकेदार हिट होने के बाद से यश ने अपना नया प्रोजेक्ट नहीं अनाउंस किया है. मगर यश ने फैन्स के नाम एक खत लिखकर कहा है कि ऐसा नहीं होने वाला. उन्होंने अपने बर्थडे पर फैन्स से एक खास तोहफा मांगा है.