राजस्थान (Rajasthan) के सवाई माधोपुर में खिरणी नगर पालिका चेयरमैन हनीट्रैप (honeytrap) का शिकार हो गए. चेयरमैन को एक महिला ने कॉल कर मिलने बुलाया था और न आने पर धमकी भी दी थी. यह मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की और हनीट्रैप गैंग के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.