अपने हुस्न से सबका दिल चुराने वाली कियारा आडवाणी का फैशन और स्टाइल सभी को पसंद है. कियारा का करिश्मा लोगों के दिलों-दिमाग पर इस कदर चलता है कि, वे उनके हर लुक के दीवाने हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ हाल ही में एक इवेंट में हुआ, जब कियारा इसमें रेबेका वालेंस के लेबल से ऑफ-शोल्डर पिंक मिडी ड्रेस पहनकर पहुंचीं.