सोशल मीडिया पर कई ऐसे गाने चल जाते हैं जो रातोंरात लोगों की जुबान पर चढ़ जाए हैं. इन गानों पर कई रील्स भी बनती हैं जिसके बाद अब गाना इंटरनेट पर छाया हुआ है. ये गाना है कच्चा बादाम, अब इस गाने का जादू तंजानिया में भी देखने को मिल रहा है. दरअसल तंजानिया के किली पॉल ने 'कच्चा बादाम' पर शानदार हुक स्टेप्स किए. उनका ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. किली पॉल अकसर भारतीय गानों पर रील्स बनाते हैं जिसके बाद भारत में अब उनकी काफी ज्यादा फैन following हो चुकी है. देखें वीडियो.