किम शर्मा ने मोहब्बतें फिल्म से डेब्यू किया था, इसके लिए उनका ऑडिशन करण जौहर ने लिया था. एक्ट्रेस ने इसे याद करते हुए बेबाक तरीके से कहा कि वो स्किल उनमें था ही नहीं. एक इंटरव्यू में किम ने कहा कि फिल्मों में आने का उनका फैसला बहुत अचानक था.