अभय ने बताया कि जीवन में एक समय ऐसा था जब उनके परिवार वाले और परिचित लोग उन्हें पागल समझने लगे थे. उन्होंने कहा, अगर मुझे लोग पागल बोलते थे तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मेरे परिवार की बिल्कुल अलग स्टोरी है, मुझे बचपन में ख्याल आता था कि मैं घर से भाग जाऊं क्योंकि मैं परिवार से परेशान था उनकी अलग टाइप की सोच थी.