वो 13 अक्टूबर 2024 का ही दिन था. मुंबई में बाबा सिद्दीकी के क़त्ल को 24 घंटे हो चुके थे. अहमदाबाद की साबरमती जेल और मुंबई के बांद्रा से हजार किलोमीटर से भी ज्यादा दूर पूर्णिया में बैठे सात बार के निर्दलीय सांसद और कभी बाहुबली रहे पप्पू यादव ने अचानक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल दी.
इधर, पोस्ट डली उधर पप्पू यादव देश भर की मीडिया के लिए सुर्खियां बन गए. इसके बाद क्या हुआ जानिए