भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) 4 दिसंबर 2024 की शाम चार बजकर आठ मिनट पर अपने पीएसएलवी-एक्सएल रॉकेट (PSLV-XL) से यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) का प्रोबा-03 (Proba-03) सैटेलाइट लॉन्च करेगा. यह सैटेलाइट 600 X 60,500 किलोमीटर वाली अंडाकार ऑर्बिट में धरती का चक्कर लगाएगा.