एक तेज रफ्तार मारूति स्विफ्ट डिजाइर कार कोलकाता के ईस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बाईपास के करीब मेट्रो रेल के एक पिलर से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का एयरबैग भी खुल गया. कार में सवार तीन लोग गंभीर रुप से घायल थे. कुछ राहगिरों ने पुलिस को इत्तिला दी. पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे तीनों लोगों को फौरन अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद जो खुलासा हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया.