कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल केस में अजीब मोड आ गया है. वहां ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस को लेकर हर रोज़ सुनवाई चल रही हो, लेकिन यह मामला किसी नतीजे तक पहुंचता नहीं दिख रहा है. इसकी वजह ये है कि अब पीड़ित परिवार ने सीबीआई की तफ्तीश पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. पीड़ित पक्ष ने इस मामले में नए सिरे से जांच की मांग की है और हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हाई कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की तारीख 2 जनवरी तय की है.