कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपने मामा गोविंदा से बेहद प्यार करते हैं. इस बात में कोई दोराय नहीं है. अब दोनों के बीच पिछले सात सालों से चल रही लड़ाई का भी अंत हो गया है. लड़ाई खत्म होने के बाद मामा-भांजे की जोड़ी 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर नजर आने वाली है. दोनों को साथ नाचते और मस्ती करते देखा जाएगा. अब इस बारे में एक इंटरव्यू में कृष्णा ने बात की है.