उत्तराखंड के कुमाऊं इलाके में इन दिनों भयानक खतरा है. बर्फ से ढंके ऊपरी इलाकों में कई सारी ग्लेशियल झीलें बन चुकी हैं. अगर तापमान बढ़ने पर ये टूटती है तो निचले इलाके की बड़ी आबादी को केदारनाथ या चमोली जैसे हादसे का सामना करना पड़ सकता है.