कूनो नेशनल पार्क में आठ चीते अकेले नहीं है. उनके शिकार के लिए 18 हजार से ज्यादा चीतल-चिंकारा-नीलगाय और अन्य जानवर हैं. हम जानेंगे उनके शिकार का बेस. यह भी जानेंगे कि क्या चीतों का रीइंट्रोडक्शन हुआ है या अफ्रीकन चीतों का इंट्रोडक्शन है. जानिए अफ्रीकी और एशियाई चीतों में 9 बड़े अंतर और समानताएं...