Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में चीतों के मूवमेंट सहित उन्हें शिकार के लिए छोड़े जाने को लेकर DFO प्रकाश कुमार वर्मा से बातचीत की गई. वन विभाग के अफसर से पूछा गया कि चीतों को शिकार के लिए कब छोड़ा जाएगा? और पर्यटक कब तक उनका दीदार कर पाएंगे?