आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फेलियर के बाद एक्टर के फ्यूचर प्लान्स को लेकर तमाम खबरें सुनने को मिल रही हैं. आमिर खान ने मोगुल छोड़ दी, आमिर दो महीने के यूएस ट्रिप पर जाएंगे, आमिर की नेक्स्ट मूवी पर ब्रेक लगा... ऐसी न्यूज सुनने को मिल रही हैं. इस फेहरिस्त में नया अपडेट सामने आया है.