एक्ट्रेस लैला खान और उनके परिवार की हत्या के मामले में मुंबई की सेशन कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने मामले में दोषी परवेज़ टाक को मौत की सज़ा सुनाई है. लैला खान के सौतेले पिता परवेज टाक ने लैला खान के साथ-साथ उनकी मां और चार भाई-बहनों की हत्या कर दी थी.