लेबनान में हुए पेजर धमाकों में 42 लोग मारे गए हैं और पैंतीस सौ से ज्यादा जख्मी हुए.इन हमलों का मकसद हिज्बुल्लाह लड़ाकों को हिट करना था, लेकिन हमले में हिज्बुल्लाह के सिर्फ 1500 लड़ाके ही ज़ख़्मी हुए. बाकी आम नागरिक थे.