मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa) में जंगल से भटककर एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस गया. इसके बाद तेंदुआ की दहशत से लोग घरों में कैद हो गए. तेदुए ने रेस्क्यू के लिए पहुंची फॉरेस्ट टीम पर भी हमला कर दिया, जिसमें एक गार्ड घायल हो गया. इसके बाद व्हाइट टाइगर सफारी सहित फॉरेस्ट टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए का रेस्क्यू किया.