बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जहां रविवार शाम एक तेंदुआ सफारी बस की खिड़की पर चढ़ गया. लोगों के लिए यह अनुभव रोमांचक के साथ-साथ डरावना भी रहा. एक अधिकारी ने बताया कि पर्यटक स्तब्ध रह गए और शुरुआत में डर गए लेकिन जल्द ही वे इसका आनंद उठाने लगे.