लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के मतदान के तहत सोमवार को 6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग हो रही है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. इनमें उत्तर प्रदेश की 14 सीटें भी शामिल हैं, जिनमें मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा शामिल हैं.