लोकसभा चुनाव 2024 के बीच टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इंडिया ब्लॉक की सरकार बनने पर उसमें शामिल होने की बात कही, जिसे लेकर पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने ममता पर निशाना साधा. इस पर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चुनाव बाद सरकार गठन में क्या होगा और क्या नहीं? ये कांग्रेस हाईकमान तय करेगा. यह तय करने के लिए अधीर रंजन चौधरी अधिकृत व्यक्ति नहीं हैं.