असम के सीएम सरमा ने पंजाब के सीएम भगवंत मान पर तंज कसते हुए कहा कि 'पंजाब क़र्ज़ में डूबा है लेकिन पंजाब सरकार का विज्ञापन असम के अख़बारों में देखने को मिलता है'. 'यहाँ के मुख्यमंत्री को इतना वक़्त कैसे मिलता है कि वह छह सात फ़िल्म कर लेते हैं? राज्य को चला कौन रहा है?'.