दिल्ली के सीएम केजरीवाल कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में जेल में हैं. इसी बीच जब लोकसभा चुनाव की मतगणना चल रही है, तो सीएम केजरीवाल जेल से ही मतगणना पर नजर रखे हुए हैं. बता दें कि आम आदमी पार्टी इस बार दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, गोवा और गुजरात में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है, जबकि पंजाब में पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है. चूंकि दिल्ली और पंजाब में पार्टी की सरकार है ऐसे में इन दोनों राज्यों पर केजरीवाल की खास नजर है.