एग्जिट पोल के मुताबिक, तेलंगाना में NDA को अच्छी बढ़त मिल रही है. एग्जिट पोल के आंकड़ों को मानें तो, तेलंगाना में NDA को 43 फीसदी वोट शेयर मिला है.वहीं INDIA को 39 फीसदी वोट शेयर मिला है. सीट शेयरिंग की बात करें तो NDA को 11 से 12 सीटें मिलने का अनुमान है.