लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश में राजनीतिक हलचल बढ़ी हुई है. इस बीच, महाराष्ट्र की बारामती सीट चर्चा में है. इसे एनसीपी (शरद पवार गुट) का गढ़ माना जाता है. इस बार यहां से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले मैदान में हैं. जबकि एनसीपी (अजित पवार गुट) ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को टिकट दिया है. हालांकि, बारामती की ये लड़ाई शरद पवार के पावर का टेस्ट है.