महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट पर एक तरफ राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार हैं, जबकि दूसरी तरफ शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले चुनावी मैदान में हैं. बारामती में चुनावी जंग को लेकर शरद पवार ने कहा कि 'ये पवार vs पवार नहीं, पवार vs सुले की लड़ाई है'. 'कोई भी कह सकता है असली NCP हम हैं'. 'लेकिन लोगों को पता है कि NCP किसने बनाई, किसने इन्हें मंत्री बनाया'.