हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस की तरफ से विक्रमादित्य सिंह बीजेपी की कंगना रनौत के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और मंडी से मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह ने इसका ऐलान किया. मंडी से बेटे विक्रमादित्य के चुनाव लड़ने को लेकर प्रतिभा सिंह ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह को सशक्त कैंडिडेट माना गया है.