Lucknow PUBG Case: लखनऊ के PUBG हत्याकांड में एक नया मोड़ सामने आया है. दरअसल, बेटे ने विदेशी पिस्टल से मां की हत्या करने के बाद वीडियो कॉल कर इसकी जानकारी सबसे पहले पिता को दी थी. अब सवाल यह उठ रहे हैं कि पिता ने वीडियो कॉल पर बेटे को क्या समझाया कि बेटा गेट के बाहर पुलिस का इंतजार करता रहा. एक सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि जिस बेटे ने 3 दिनों तक गेट नहीं खोला, उसने पुलिस के सामने क्यों कहा कि किसी और ने मम्मी को मारा है?