वो 16 फरवरी 2025 की रात थी. लुधियाना का कारोबारी अनोख मित्तल अपनी पत्नी लिप्सी को लेकर अपने घर से करीब 25 किलोमीटर दूर डिनर के लिए एक रिजॉर्ट में पहुंचा था. उस वक्त रात सवा दस बजे थे. दोनों ने साथ में डांस किया और फिर डिनर. इसके बाद रात 12 बजे के आस-पास दोनों अपनी रिट्ज कार में बैठकर घर के लिए रवाना हो गए. मगर इसके बाद जो हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया.