मध्य प्रदेश के रीवा में नरबलि का सनसनीखेज मामला सामने आया है. तीन बेटियों के पिता ने बेटा होने की मन्नत पूरी होने पर एक युवक की बलि दे दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं. यह मामला रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत बेढौवा गांव का है. प्राचीन फूलमती माता मंदिर की चौखट पर 6 जुलाई को एक युवक की लाश मिली थी. इस युवक की गर्दन पर पीछे से कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की गई थी. सुबह गांव के लोगों ने मंदिर में लाश देखी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी.