मध्यप्रदेश का कूनो नेशनल पार्क चर्चा में है. यहां नामीबिया से भारत लाए गए एक और चीता 'शौर्य' की मौत हो गई है. बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में अब तक 10 चीतों की मौत हो चुकी है. इनमें 7 चीते हैं और 3 शावक हैं. हालांकि, अब तक चीता 'शौर्य' की मौत का कारण पता नहीं चल सका है.